गुढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमिलिहा मार्ग कीचड़ से भरा, प्रसव कराने गई महिला निराश लौटी
Gurh, Rewa | Oct 11, 2025 रीवा जिले के गुढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमिलिहा में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्ग पूरी तरह कीचड़युक्त व दलदल से भरा हुआ है , प्रसव कराने गई महिला लौटी खाली हाथ निराश