गुना जिले में जिला वन मंडल अधिकारी अक्षय राठौड़ के निर्देशन में वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। 7 जनवरी को चाचौड़ा विधानसभा के मकसूदनगढ़ वन परी क्षेत्र में 10 हेक्टेयर वन भूमि को वन विभाग ने जेसीबी से वन भूमि पर बनाई गई झोपड़ी और किए गए कब्जे को हटाकर मुक्त कराया। वन भूमि को सुरक्षित करने ट्रेंच खोदे गए।