सिंगरौली: सहायक संचालक उद्यानिकी ने कहा: सब्जी, मसाला, पुष्प व औषधीय बीज विक्रेता वैध लाइसेंस लेकर ही व्यापार करें
सहायक संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण एच.एल. निमोरियाँ के द्वारा अवगत कराया गया है कि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला सिंगरौली द्वारा जिले के सब्जी,मसाला,पुष्प,औषधीय बीज विक्रेताओं फल पौध रोपणियो के लिए अनुज्ञप्ति (लायसेन्स) जो कि विभाग द्वारा जारी किये गये है। जिनकी अनुज्ञप्ति लायसेन्स की अवधि समाप्त हो गई है या फिर जिले के ऐसे सब्जी, मसाला