हलसी: तरहारी गांव के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में मैट्रिक और इंटर परीक्षा उत्तीर्ण छात्र हुए सम्मानित
हलसी प्रखंड के तरहारी गांव में स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर वर्ष 2025 में विद्यालय से मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. अपराह्न 1 बजे यहां कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा अंशु कुमारी,शिक्षक संघ नेता विपिन बिहारी भारती सहित अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.