अमेठी: अमेठी के आदर्श पांडेय ने यूपीएससी में 28वीं रैंक हासिल की, पिता ने बेटे की सफलता पर मनाया उत्सव
Amethi, Amethi | Nov 2, 2025 अमेठी के आदर्श पांडेय ने यूपीएससी में 28वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान अमेठी। 2 नवम्बर रविवार को दोपहर 2 बजे बेटे के द्वारा यूपीएससी परीक्षा मे पास होने पर लोगों ने व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया जिले के संग्रामपुर ब्लॉक के सोनारी कनू गांव निवासी आदर्श पांडेय ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2024 में 28वीं रैंक हासिल कर अमेठी का नाम रोशन किया है