खगौल: दानापुर के खगौल रुद्र मैरिज हॉल में एक शादी समारोह में गोलीबारी दो की मौत
दानापुर के खगौल रुद्र मैरिज हॉल में एक शादी समारोह में शामिल होने आए साल और बहनोई को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं मृतक जमुई के गोल्डन और भागलपुर के शैलेंद्र बताए जाते हैं। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर विवाद हुई थी। जिसमें गोलीबारी की घटना कौन जम दिया गया।