आदापुर: आदापुर थाना क्षेत्र के मूर्तिया सैनिक रोड के पास से 840 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, अन्य शराबी भी धराए
आदापुर थाना क्षेत्र के मूर्तिया सैनिक रोड के पास से 840 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब (300ml) कुल 252 लीटर के साथ एक अभियुक्त जाबिर मियाँ पिता खेदाड़ू मियाँ साकिन मूर्तिया को और शराब के सेवन में चितरंजन सिंह,रूपनारायण यादव,संजय मुखिया,पूरण कुमार सहनी,चंगेज आलम को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूटी हैं। जानकारी शुक्रवार शाम करीब 04 बजे मिली।