धनोरा: सरकारी जमीन पर मकान बना रहे ग्रामीण से सरपंच ने मांगे ₹1 लाख, रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
Dhanora, Seoni | Nov 1, 2025 जनपद पंचायत घनोरा मुख्यालय की पंचायत के सरपंच दिनेश कुमार कुरेती गांव के राधेश्याम बंजारा से सरकारी जमीन पर मकान बनाने के एवज में 1लाख रू मांगे थे  जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त जबलपुर को की जिस पर लोकायुक्त की टीम ने सरपंच के घर में दबीश देकर 20 हजार नगद की रिश्वत लेते सरपंच को गिरफ्तार कर लिया. आवेदक ने क्या कहा लोकायुक्त के अधिकारियों ने क्या बताया....