नीमच के चलदू के समीप एक ट्रक असंतुलित होकर रोड के किनारे बुधवार शाम 5 बजे के करीब खाई में जा गिरा। प्रत्यकदर्शियो ने बताया कि एक ट्रक नीमच की ओर आ रहा था। इसी दौरान वह अचानक असंतुलित हो गया। ओर रोड किनारे खाई में चला गया। जिसके बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। उसके बाद ट्रक को निकालने के लिए मौके पर 3 क्रेन ओर एक जेसीबी को बुलाया गया