कोलायत: कोलायत के विकास सियाग ने RAS परीक्षा में 10वां स्थान प्राप्त किया, ट्रक ड्राइवर का बेटा बना RAS, गांव में खुशी
RPSC की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।कोलायत के रहने वाले विकास सियाग ने 10वीं रैंक हासिल की है। विकास के पिता ट्रक ड्राइवर हैं और मां गृहिणी हैं। विकास ने दूसरे प्रयास में RAS क्लियर किया है।विकास से इंटरव्यू में जियो पॉलिटिक्स को लेकर भी सवाल किए थे।