धमतरी: पार्षद ने अकेले दिया धरना, कुछ घंटे में वार्डवासी पहुंचे, हुई गरमागरम बहस, निगम का मामला
नगर निगम में भाजपा के पार्षद ने अकेले धरना दिया था जिसके कुछ घंटे बाद वार्ड के लोग भी वहां पहुंचने लगे और पार्षद के साथ आवाज बुलंद किए इस दौरान पार्षद को निगम के कुछ अफसर समझाते भी रहे मगर पार्षद अपनी मांग में आड़ा रहा बल्कि निगम के जिम्मेदार लोगों से गरमागरम बहस भी होती रही आपको बता दें कि यह मामला मंगलवार की सुबह निगम से सामने आया था