शाजापुर: तहसीलदार मोहन बड़ोदिया की गाड़ी नलखेड़ा रोड पर ट्रैफिक में फंसी, सरपंच से कहा अतिक्रमण हटाओ, मुहिम चलाओ
मोहन बड़ोदिया में मुख्य मार्ग आगर सारंगपुर मार्ग और नलखेड़ा रोड़ लगातार अतिक्रमण की चपेट में है, लोगों ने अपनी दुकानें सड़क तक लगा ली, वही मंगलवार दोपहर 2.30 बजे के करीब मोहन बड़ोदिया तहसीलदार श्रीमती दिव्या जैन गणतंत्र दिवस के लिए स्थल का निरीक्षण करने पुरानी कृषि उपज मंडी जा रही थी, इसी दौरान तहसीलदार की गाड़ी नलखेड़ा रोड़ पर पहुंची तो सामने से बस आ गई,