घरघोड़ा: टेण्डा नावापारा सहकारी समिति घोटाले में करोड़ों की हेराफेरी के फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
घरघोड़ा पुलिस ने सहकारी समिति टेण्डा नावापारा में करोड़ों के धान घोटाले के फरार आरोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने समिति प्रबंधक मनोज गुप्ता और भृत्य दिलीप राठिया के साथ मिलकर किसानों के नाम पर फर्जी धान खरीदी दिखाकर करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपये का गबन किया था। जांच में धान और बारदाने की भारी कमी मिली। पहले मनोज गुप्ता गिरफ्तार हो चुका है,