आलोट: उज्जैन एडीजी उमेश जोगा ने डीआईजी और एसपी रतलाम के साथ आलोट थाने का किया औचक निरीक्षण
Alot, Ratlam | Sep 24, 2025 उज्जैन रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा बुधवार करीब दोपहर अचानक आलोट पुलिस थाने पहुंचे।इस दौरान रतलाम डीआईजी निमिष अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मौजूद रहे। एडीजी जोगा ने थाने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और उपस्थिति रजिस्टर,मालखाना,रिकॉर्ड संधारण तथा थाने की साफ-सफाई की जांच की।वही पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा कर दिए उचित दिशा निर्देश।