फिरोज़ाबाद: हिमायुपुर इलाके में लापरवाही के चलते 6 साल की मासूम छात्रा क्लास में करीब 2 घंटे तक रही बंद
फ़िरोज़ाबाद शहर के हिमायुपुर इलाके से हैरान ऒर परेशान करने वाली तस्वीर सामने आयी है। प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 में पढ़ने बाली 6 साल की बालिका लापरवाही के चलते क्लास में रह गयी। लापरवाही के चलते विद्यालय का कर्मचारी क्लास में ताला लगाकर चला गया। ज़ब छात्रा के रोने की आबाज आयी तो स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी।