रॉबर्ट्सगंज: मारकुंडी घाटी में ब्रेक फेल होने से 30 फीट गहरी खाई में पलटी DCM ट्रक, हरिद्वार से ओल्ड मशीन लेकर अंबिकापुर जा रही थी
सोनभद्र के मारकुंडी घाटी में सोमवार की रात 9 बजे एक DCM ट्रक 30 फीट गहरी खाई में पलट गई इस हादसे में चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि DCM ट्रक हरिद्वार से ओल्ड मशीन लेकर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जा रही थी जैसे ही वह सोनभद्र के मारकुंडी घाटी पहुंची और घाटी उतरने लगी तभी उसका ब्रेक फेल हो गया जिससे वह 30 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई हाद