निवास: महामंडलेश्वर आत्मानंद गिरी महाराज ने नैनपुर शराब दुकान से छात्रा द्वारा शराब खरीदने पर प्रतिक्रिया दी
Niwas, Mandla | Oct 26, 2025 निवास पहुंचे महामंडलेश्वर आत्मानंद गिरी रविवार को देर शाम सात बजे मीडिया से बात करते हुए पिछले दिनों नैनपुर में शराब दुकान से स्कूली छात्रा द्वारा शराब खरीदे जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सरकार को आबकारी से बड़ा राजस्व मिलता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है आने वाला युवा पीढ़ी नशे के गर्त में डूबती जायें. धन ही सबकुछ नहीं है और भी बातें कही।