बोध गया: बोधगया: महाबोधी मंदिर परिसर में 20 थाई बच्चों ने बौद्ध धर्म ग्रहण किया, श्रामनेर बनकर करेंगे शिक्षा ग्रहण
Bodh Gaya, Gaya | Oct 14, 2025 बोधगया के महाबोधी मंदिर परिसर में बोधि वृक्ष के नीचे 20 थाई बच्चों ने बौद्ध भिक्षु बनने की प्रकिया शुरू की है।मुंडन के बाद चीवर ग्रहण किया और श्रामनेर बने है।मंगलवार की दोपहर 12 बजे रॉयल वॉट थाई मंदिर के मुख्य भिक्षु प्रभारी ने बच्चों की भिक्षु दीक्षा देते हुए उन्हें बौद्ध धर्म और आध्यात्मिक जीवन के महत्व को बताया।