टोंक: डिग्गी थाना पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण में फरार वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
Tonk, Tonk | Nov 10, 2025 टोंक जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार डिग्गी थाना पुलिस ने पुलिस थाना लांबाहरिसिंह के प्रकरण संख्या 186/2024 में फरार वांछित आरोपी सत्यनारायण गर्ग पुत्र राधेश्याम गर्ग निवासी वार्ड नंबर 3 चापनेरी पीएस भिनाय जिला अजमेर को गिरफ्तार किया है।