तमकुही राज: सियरहा परसौनी नहर किनारे मिला नवजात शिशु, महिला ने दिखाई मानवता, उपचार के बाद किया गया जिला अस्पताल रेफर
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के सियरहा परसौनी नहर की पटरी पर सोमवार भोर करीब पाँच बजे एक नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनकर गाँव की एक महिला ने उसकी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी अर्चना देवी पत्नी उपेन्द्र राजभर सुबह शौच के लिए गई थीं। तभी नहर किनारे से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब वह पास पहुँचीं तो देखा कि नवजात बच्चा नाल सहित पड़ा हुआ था।