गलोड़: गुरयाह के क्षेत्र में एक व्यक्ति को पत्थरों से पीटा गया, दांतों से काटा गया, मेडिकल में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई
तहसील गलोड के तहत आने वाले गुर्याह कुरुक्षेत्र के व्यक्ति को एक अन्य व्यक्ति ने शराब के नशे में पत्थर से पीटा है। इसके साथ ही पीड़ित को दांतों से काटा गया। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचाया गया है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवाया है जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।