चांडिल: चांडिल SKM समीर म्यूजिक के बैनर तले जारी हुआ नया वीडियो सॉन्ग “Swapner Pori”
चांडिल में सोमवार दोपहर 2 बजे निर्देशक समीर कुमार महतो के द्वारा रोमांटिक पुरुलिया वीडियो एल्बम सपनेर परी रिलीज किया गया।SKM SAMEER MUSIC का स्लोगन है जो टैलेंट है वह दिखेगा।उसी तर्ज पर नए कलाकार को मौका दिया गया है। इस एल्बम के लेखक एवं गायक संजीब कुमार ने गया है।एल्बम को कोरियोग्राफी बिरेंद्रनाथ महतो ने किया।फिल्मांकन एवं एडिटिंग नितिन कुमार द्वारा किया।