नवादा: नवादा में मशहूर चिकित्सक अरुधंति सिंहा के नाती की हत्या पर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने दिया बयान
Nawada, Nawada | Sep 27, 2025 शनिवार की देर शाम नवादा के मशहूर चिकित्सक डॉ अरुधंति सिंहा के नाती की हत्या के मामले का पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने देर रात्रि साढ़े नौ बजे के करीब जांच किया एवं इस संबंध में पुलिस की ओर से बयान जारी किया है कहा की जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।