आमला तहसील में 22 दिसम्बर कों 4 बजे करीब एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति कों 4 लोगों ने पुरानी रंजिश व खेत के कुए से पानी बंद करने की बात को लेकर पत्थर,लाठी,डंडे से मारपीट कर हमला कर घायल कर दिया हैं। उसे अस्पताल लाया हैंजहाँ डॉ ने उपचार किया हैं। बोरदेही पुलिस ने बताया पीड़ित की शिकायत पर 4 लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया हैं। मामले की जांच की जा रही हैं।