धर्मशाला: धर्मशाला साइबर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, ₹7 लाख 63 हजार बरामद
साइबर पुलिस स्टेशन, धर्मशाला ने आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत विभिन्न ऑनलाइन धोखाधड़ी मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार आरोपियों में रघुप्रताप लस्सी चौधरी, धर्मराज और राकेश शामिल हैं, जो राजस्थान के राठानाडा और फिौदी के निवासी हैं। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 7,63,000 रुपए बरामद किए गए।