सीकरी थानाधिकारी मुकेश कुमार बताया गया कि साइबर ठगो के खिलाफ अभियान को लेकर पुलिस ने मुखबिर सूचना ओर सायबर सेल की लोकेशन आधार पर कार्यवाही करते हुए चार साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है।आरोपी शकील पुत्र रज्जाक निवासी अलघानी,अजरूद्दीन पुत्र बने निवासी पालकी,शौकीन पुत्र समसू निवासी बनेनी चंदा, शारुख पुत्र सम निवासी बनेनी चंदा को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरु की।