बिजनौर: गांव उमरपुर पालकी में चारा काटते समय किसान को जहरीले सांप ने डसा, जिला अस्पताल में भर्ती
Bijnor, Bijnor | Oct 19, 2025 बिजनौर में शेरकोट क्षेत्र के गांव उमरपुर पालकी में खेत में चारा काटते समय कसान राघवेंद्र को जहरीले सांप में डस लिया सांप ने किसान को दो बार डसा तीसरी बार डसने वाला था किसान वहां से भाग निकला बाद में किसान को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार सुबह करीब 7 बजे कसान ने बताया कि वह रोज की तरह खेत में गया था अचानक जहरीले सांप में डस लिया