बलरामपुर: पुलिस हिरासत में चोरी के आरोपी उमेश सिंह की मौत के मामले में चार पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच
बलरामपुर ब्रेकिंग पुलिस हिरासत में चोरी के आरोपी उमेश सिंह की मौत का मामला चार पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच साइबर निरीक्षक हिम्मत सिंह शेखावत, ASI राधेश्याम विश्वकर्मा, आरक्षक आकाश तिवारी, महिला आरक्षक माधुरी कुजूर लाइन अटैच सरगुजा रेंज के IG दीपक झा ने किया चारों को लाइन अटैच परिजनों के साथ हुई मीटिंग के बाद सरगुजा IG ने की कार्यवाही।