पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक का आयोजन प्रधान वंदना नगर की अध्यक्षता में किया गया बैठक की शुरुआत में गत बैठक में लिए गए प्रस्तावों को विकास अधिकारी राहुल बेरवा द्वारा पढ़कर सुनाया गया एवं उन पर चर्चा की गई इस दौरान गांव में सड़कों पानी बिजली चिकित्सा महिला बाल विकास शिक्षा कृषि पंचायती राज राजस्व विभाग आदि के मुद्दों पर चर्चा की गई।