आमला: पोही केहलपुर गांव में युवक ने आदिवासी महिला को बनाया बंधक, पति को जान से मारने की धमकी, पीड़िता ने की शिकायत
आमला तहसील में 17 दिसम्बर कों 1 बजे करीब पोही केहलपुर गांव में एक युवक द्वारा आदिवासी महिला कों बंधक बनाने व पति कों जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं.पीड़ित ने आमला थाने में शिकायत की हैं।मामले की जांच करने की मांग की हैं. बताया कि 40 हजार रुपए दो और अपनी पत्नी कों लेकर जाना नहीं तो जान से मारने कि धमकी दी हैं।थाने में शिकायत की कर जांच की मांग की।