गिर्वा: उदयपुर की ओगणा पुलिस ने चोरी व लूट के दो इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार
Girwa, Udaipur | Oct 21, 2025 उदयपुर। थाना ओगणा पुलिस ने दीपावली से पहले बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरी व लूट के मामलों में एक वर्ष से फरार ₹5,000-₹5,000 इनामी दो आरोपियों को आमलीखेडा के जंगलों से डिटेन किया। थानाधिकारी श्री रामावतार मीणा मय टीम ने गश्त के दौरान संदिग्धों को देखकर पीछा किया और पकड़ा। दोनों आरोपियों — पप्पु पुत्र थावरा व तख्ताराम पुत्र थावरा, निवासी आमलीखेडा, थाना ओगणा.