गया टाउन सीडी ब्लॉक: जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने एससी-एसटी अत्याचार के 38 पीड़ित लाभुकों को ₹23,55,550 का मुआवजा दिया
एससी एसटी अत्याचार के तहत आज बुधवार को 38 पीड़ित लाभुकों को 23,55,550 रुपये किया गया मुआवजा भुगतान। इसकी जानकारी आज दिनांक 26 नवंबर बुधवार की दोपहर 2:00 बजे जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अपने समाहरणालय के सभाकक्ष से दी है।