नगर की राजपूत कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। यहाँ पैसे निकालने आई एक बेबस महिला ठगी का शिकार हो गई। शातिर ठग ने नोट गिनने के बहाने महिला की गड्डी से 15 हजार रुपये साफ कर दिए। घटना के बाद बैंक में अफरा-तफरी का माहौल रहा, सूचना पर कोतवाली पुलिस बैंक पहुंची और जांच में जुट गई।