राजाखेड़ा: करवा चौथ के बाद रैहना वाली माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
करवा चौथ के बाद रैहना वाली माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ धौलपुर, 11 अक्टूबर 2025: राजाखेड़ा के मरैना कस्बे के बीहड़ों में स्थित प्राचीन रैहना वाली माता मंदिर में शनिवार को करवा चौथ के पश्चात श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। करवा चौथ के व्रत समापन के बाद माता के दर्शनों के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं।