प्रतापगढ़: मरियमपुर नहर पुल के पास एंबुलेंस की टक्कर से अधेड़ व्यक्ति घायल
मरियमपुर नहर पुल के पास बाइक सवार अधेड़ को एंबुलेंस चालक ने टक्कर मार दिया। अधेड़ घायल सीएचसी में इलाज चल रहा है। प्रतापगढ़ जनपद के शाहपुर थाना रानीगंज निवासी जब्वीरूद्दीन बाइक से शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे शेखपुरा जा रहे थे। जैसे ही मरियमपुर पुल के पास पहुंचे थे सामने से आ रही एंबुलेंस ने टक्कर मार दिया। बाइक लेकर गिर पड़े ।