KGMU के डॉक्टरों ने बचाई युवक की जान, लोहे की रॉड लिवर तक धंसी थी
Sadar, Lucknow | Oct 20, 2025 लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने बहराइच निवासी 31 वर्षीय संदीप कुमार की जान बचाने में सफलता पाई। धनतेरस के दिन सफाई करते समय वह लोहे की छण पर गिर गए, जिससे 15 सेमी लंबी रॉड उनकी पीठ चीरते हुए छाती से लिवर तक जा धंसी।