संभल: जिला कार्यालय में भाजपा पहुंची गुलाबो देवी ने मीट फैक्ट्री पर कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया
गुलाबो देवी का बड़ा बयान सामने आया है जहां पर उन्होंने मीट फैक्ट्री कारोबारी परीक्षा पर मेरी और एक लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कोई नहीं बक्शा जायेगा चाहे वह अधिकारी हो कोई नेता हो जो गलत करेगा योगी सरकार है नहीं बक्शा जायेगा नहीं छोड़ा जाएगा अपराधियों पर कार्रवाई लगातार हो रही है बहन बेटियां सुरक्षित है शनिवार 5:00 बजे