शाजापुर: कलेक्टर ने प्राथमिक विद्यालय रिंगनीखेड़ा में FLN मेले का निरीक्षण किया, हर बच्चा निपुण अभियान को मिली नई दिशा
मिशन अंकुर के अंतर्गत जिले की सभी प्राथमिक शालाओं में आज मिशन अंकुर के अंतर्गतFLNमेला सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।इस दौरान कलेक्टर ऋजु बाफना ने प्राथमिक विद्यालय रिंगनीखेड़ा का निरीक्षण किया और बच्चों के साथ संवाद किया।कलेक्टर ने बच्चों और शिक्षकों की सहभागिता की सराहना की।कलेक्टर ने कहा किFLNमेला केवल एक कार्यक्रम नहीं,बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकाससीख है।