कुरूटोला निवासी स्वप्निल थाना चारामा ने डौंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 दिसम्बर को शाम करीबन 4- 5 बजे मैं अपने होंडा साईन कंपनी का मोटर सायकल क्रमांक CG 19 BQ 2873 से गांव के दोस्त विनोद कांगे के साथ आमाडुला गोटीपारा में रात्रि में प्रोग्राम देखने के लिए आये थे,जहां से बाइक की चोरी हो गई।आसपास पता तलाश करने उपरांत आज दिनांक 4 जनवरी को रिपोर्ट कराया