स्थानीय लोगों ने रखड़ लदा हुआ हाईवा पड़कर जियावन पुलिस के हवाले कर दिया बताया जा रहा है कि देवसर बाजार में राखड़ गिराते हुए वाहन जा रहा था जो जियावन पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने रुकवा कर पुलिस को सूचना दी और पुलिस के हवाले कर दिया बताया जा रहा है जियावान पुलिस की सतर्कता और अस्थानी लोगों के सहयोग से अवैध रूप से राखड परिवहन कर एक हाईवा को पकड़ा गया।