सारवां: जुर्म नहीं किया फिर भी SDO सौमेश कुमार ने केन्दूवा टांड़ निवासी पर बिजली चोरी का FIR कराया, ₹19564 का जुर्माना भी लगाया
Sarwan, Deoghar | Oct 16, 2025 केंदुटांड़ निवासी रंजीत यादव ने बिजली अधिकारियों को आवेदन देकर सारठ सहायक विद्युत अभियंता सोमेश कुमार के द्वारा उन पर बिना बिजली उपयोग किया ही चोरी का मामला दर्ज कराते हुए 19564 रुपए का फाइन भी लगा दिया है जिसे उन्होंने गलत बताते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। इसकी पुष्टि जिला परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह,ग्रामीणों,ASI किरण बास्की ने की है।