कोंडागांव: कोंडागांव पीएचसी (PHC) में महिला सुरक्षा पर उठे सवाल, रात्रिकालीन सेवा के दौरान सुरक्षा गार्ड और CCTV की मांग
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) कोंडागांव में महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बीती मंगलवार की रात एक आपत्तिजनक घटना के बाद महिला कर्मियों ने खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए जिला प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात एक युवक "बीपी चेक कराने" के बहाने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा...