बरबीघा: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बरबीघा में वज्रगृह का निरीक्षण किया गया
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में बरबीघा में बने वज्रगृह का किया गया निरीक्षण शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षकों ने जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित वज्रगृह का सघन निरीक्षण किया। यह वज्रगृह जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों—169, शेखपुरा और 170, बरबीघा—के लिए बनाया गया है।निरीक्षण करने वाले प्रेक्षकों में प्रसाद एन.भी.,