बंदगांव: ओटार पंचायत के जोनुवा व पुटसाई गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, डायरिया पीड़ितों का किया इलाज
पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की ओटार पंचायत के जोनुवा व पुटसाई गांव में डायरिया के फैले प्रकोप व डायरिया पीड़ित दो लोगों की मौत की सूचना के बाद शनिवार दिन के एक बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम ओटार पंचायत के जोनुवा व पुटसाई गांव पहुंची।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोमरो पुटसाई एवं जोनुवा गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया।