रफीगंज: कड़ी सुरक्षा के बीच रफीगंज विधानसभा के 424 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान, पूरी जानकारी
रफीगंज विधानसभा के मदनपुर प्रखंड एवं रफीगंज प्रखंड के कुल 424 मतदान केंद्रों पर मतदान मंगलवार को 66.89% हुआ। मंगलवार संध्या 7:00 बजे औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि रफीगंज विधानसभा में 66.89% मतदान हुआ। सबसे अत्यधिक मतदान गोह विधानसभा क्षेत्र में 67.42% मतदान हुआ। और सबसे कम मतदान कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में 63.05% हुआ।