नगरोटा बगवां: नगरोटा बगवां के पूर्व विधायक अरुण कुमार कूका ने कहा, सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सुविधा और कानून-व्यवस्था चरमराई
रविवार को मिली जानकारी अनुसार नगरोटा बगवां के पूर्व विधायक अरुण कुमार कूका ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है तथा कानून-व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने टांडा मेडिकल कालेज का हवाला देते हुए कहा कि सरकार आम जनता की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति बिलकुल भी गंभीर नहीं है।