मनोहरथाना: मनोहर थाना निवासी अत्री चौहान को राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद का जिला सोशल मीडिया प्रमुख और तहसील मंत्री बनाया गया
कोटा में आयोजित राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की कोटा विभाग बैठक सम्पन्न हुई जिसमे वनवासी कल्याण परिषद् के अखिल भारतीय सह संगठन मन्त्री भगवान सहाय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ व जिले की नव दायित्वों की घोषणा हुई। जिसमे अत्रि चौहान मनोहर थाना को राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् झालावाड़ का जिला सोशल मीडिया प्रमुख व तहसील मन्त्री मनोहर थाना बनाया गया ।