बीकानेर: घड़सिसर रोड पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मोर्चरी में रखवाया गया
शहर की गंगा शहर थाना इलाके में एक ओर शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी मिली है कि घडसीसर रोड पर एक अज्ञात शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची और असहाय सेवा संस्थान तथा खिदमतगार खादिम सोसायटी के सेवादारों को बुलाकर शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह शव किसका है।