बिसवां: थानगांव क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के आरोप में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 5 लोगों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया
थानगांव इलाके के खरेहटी गाँव में रविवार को धर्म परिवर्तन कराने के आरोप पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। बजरंग दल के जिला सहसंयोजक नीरज के अनुसार, ग्राम ग्वारी की ग्रामसभा के अंतर्गत खरेहटी गाँव में एक घर में दर्जनों लोग एकत्रित थे। कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि वहां धर्म परिवर्तन से जुड़ी गतिविधियाँ चल रही हैं। मौके पर पहुंच कर लोगों को पकड़ा।