बलरामपुर बुधवार जिले में अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।बिती रात कलेक्टर राजेंद्र कटारा स्वयं रात्रिकालीन एवं प्रात कालीन भ्रमण कर चेक पोस्टों काऔचक निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने चुना पाथर चेक पोस्ट का निरीक्षण कर सीसीटीवी, रजिस्टर संधारण एवं वाहनों की जांच व्यवस्था का जायजा लियाऔर कर्मचारियों को 24घंटे सतर्क रहकर संघाजांच कर रहे हैं